पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. बुधवार को पंचकूला में एक दिन में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 178 हो गई है.
बुधवार को 7 आईटीबीपी के जवान मिले संक्रमित
पंचकूला में बुधवार को जिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें 7 मरीज आईटीबीपी के जवान हैं. वहीं इन 26 मरीजों में से कोरोना पॉजिटिव 17 पुरुष हैं और 9 महिलाएं हैं. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 26 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.
सीएमओ ने बताया कि 26 में से ज्यादातर मरीज वह हैं जोकि किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के कुछ लोग बाहर से पंचकूला आये थे, जिन्हें क्वारन्टीन किया गया था और फिर कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए थे और उनमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वहीं एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी कोरोना संक्रमित मिले हैं जोकि किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये थे.
ये भी पढ़ें- भारत में एक और कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण
उन्होंने बताया कि पंचकूला में अभी कुल 178 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और बाहर के मरीजों को मिलाकर अब तक 270 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 119 लोग ठीक हो चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि आईटीबीपी के जो 7 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें चंडीगढ़ आईटीबीपी के अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और बाकी अन्य मरीजों में से कुछ मरीजों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और कुछ मरीज जो एसिंप्टोमेटिक है उन्हें बीआरएस कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी 26 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.
ये भी पढ़ें- नूंह के तावडू और पिनगवां शहर में बनेंगे कंटेनमेंट जोन