कुरुक्षेत्र: जिले के गांव खानपुर कोलिया से लगातार अवैध शराब की बिक्री की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. संतोष दहिया गांव खानपुर पहुंची.
ग्रामीण महिलाओं और पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब की दुकानों पर रेड मारी और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर वह शराब की बिक्री बंद नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'गांव में खुलेआम बिकती है शराब'
गांव की महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में शराब खुली बिक रही है. इसकी शिकायत गृहमंत्री अनिल विज, सीएम विंडो, पिपली थाने और डीसी को दे चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने एक बार छापा जरूर मारा था, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ और शराब बिकनी जारी है.
पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी
गांव महिलाओं का कहना है कि वे दिहाड़ी करती हैं और बड़ी मुश्किल से अपने बच्चों के लिए पैसे कमा कर लाती हैं. लेकिन हमारे पति शराब पीकर न केवल पैसे खराब करते हैं बल्कि बच्चों व उनके साथ मारपीट करते हैं.
गांव में बच्चों को भी पांच से 10 रुपए की शराब दी जा रही है. इस पर उन्होंने सदर थाना पिपली से पुलिसकर्मियों को बुलाकर छापेमारी की तो पराली के ढेर में से शराब की बोतल और सात अध्धे मिले. डॉ. संतोष दहिया ने पुलिस कर्मियों को कहा कि वे समय-समय पर छापेमारी करते रहें.
ये भी पढ़ें: करनाल: सुबह 8 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र पर लटका रहा ताला, महिला ने ऑटो में दिया बच्ची को जन्म