कुरुक्षेत्र: जिले के बाबैन कस्बे में पेट्रोल पंप के पास एक चलती कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी. बताया जा रहा है कि कार के चालक हीरालाल ने समय रहते हुए कार से निकल कर अपनी जान बचाई.
कार चालक हीरालाल बाजार में किसी काम से आया था. जब वो पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अचानक उसकी कार में आग लग गई. जिसके बाद उसने बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान बाबैन थाना प्रभारी डीएसपी हरप्रीत सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए स्वयं पेट्रोल पंप से आग बुझाने वाला गैस सिलेंडर लेकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ज्यादा होने के कारण वो आग पर काबू नहीं पा सके.
जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने के बाद विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. कार में आग लगने का कारण कार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र