करनाल: हरियाणा महिला आयोग ने तरावड़ी गैंगरेप मामले में हरियाणा के डीजीपी और करनाल के पुलिस अधीक्षक को महिला और आरोपियों पर कार्यवाही करने को लेकर पत्र लिखा है.
महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि महिला और आरोपियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हमने महिला पर एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी और एक सप्ताह में आयोग में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ताकि कोई भी महिला भविष्य में ऐसा न करे.
बता दें कि बीते दिनों जिले में एक के बाद एक दो हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले सामने आए थे. जिसमें एक गैंगरेप केस तरावड़ी के राईस शैलर मालिकों और दूसरा हाईप्रोफाइल महिला उत्पीड़न मामला प्रताप स्कूल से जुड़ा हुआ है.
इन दोनों मामलों की जाँच के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची थी. दोनों पीड़ित महिलाओं को बुलाया गया था. इस दौरान तरावड़ी केस की पीड़ित महिला वहां पहुंची थी और न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन बाद में वो अपने बयान से पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
जबकि मेडिकल में रेप की पुष्टि हो चुकी है. वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने एसआईटी गठित की है जो एक -दो दिन में जाँच रिपोर्ट पेश करने वाली है. उन्होंने बताया कि लगभग जाँच का काम पूरा हो चुका है.
लेकिन सोशल मीडिया और चर्चा में लोग यही कयास लगा रहे हैं कि तरावड़ी वाले केस की ही तरह प्रताप स्कूल वाले केस का हाल होगा. कहा जा रहा है कि तरावड़ी वाले केस में इतने गंभीर आरोपों के बाद आरोपी आढ़तियों को बिना गिरफ्तार करे कैसे छोड़ दिया गया.