ETV Bharat / city

हिसार: कंटेनमेंट जोन में बढ़ाई जाएगी कोरोना की टेस्टिंग - hisar corona news

हिसार के कंटेनमेंट जोन में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इनके आदेश दिए हैं.

Corona testing will be increased in Containment Zone in hisar
Corona testing will be increased in Containment Zone in hisar
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:41 PM IST

हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के उन पुराने हिस्सों में कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए. जहां पिछले दिनों एकाएक ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में अगले 2 दिन में मास सैंपलिंग भी करवाई जाए.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी शनिवार को नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला में कोरोना की स्थिति पर मंथन कर रही थीं. उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति बनाते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि पिछले दिनों शहर के पुराने हिस्सों, डोगरान मोहल्ला, तेलियान पुल, खजांचियान बाजार, मुल्तानी चौक, सैनियान मोहल्ला व गांधी चौक आदि में एकाएक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

डोगरान मोहल्ला में एक शादी समारोह में आयोजकों की लापरवाही के चलते भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. इनके उपचार और इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है लेकिन फिर भी पुराने शहर के किसी संक्रमित के माध्यम से आगे किसी और में संक्रमण न फैले इसके लिए जरूरी है कि संक्रमण वाले इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाकर उनमें सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए.

इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार उन क्षेत्रों की मैपिंग करवाने के निर्देश दिए जिन्हें कंटेनमेंट जोन में शामिल किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पुराने शहर के इन सभी हिस्सों में मास सैंपलिंग करवाई जाए. ताकि प्रत्येक संक्रमित की पहचान हो सके.

उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि संक्रमण पर रोक के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. जिस मोहल्ले या बाजार में संक्रमण पाया जाता है उसे अगले 28 दिन तक कंटेनमेंट बनाकर वहां पूरी सावधानी बरती जाए. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: शराब ठेकेदार भूपेंद्र के फरार भाई पर 5 हजार का इनाम घोषित

हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि शहर के उन पुराने हिस्सों में कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए. जहां पिछले दिनों एकाएक ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में अगले 2 दिन में मास सैंपलिंग भी करवाई जाए.

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी शनिवार को नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला में कोरोना की स्थिति पर मंथन कर रही थीं. उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भविष्य की रणनीति बनाते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि पिछले दिनों शहर के पुराने हिस्सों, डोगरान मोहल्ला, तेलियान पुल, खजांचियान बाजार, मुल्तानी चौक, सैनियान मोहल्ला व गांधी चौक आदि में एकाएक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

डोगरान मोहल्ला में एक शादी समारोह में आयोजकों की लापरवाही के चलते भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. इनके उपचार और इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है लेकिन फिर भी पुराने शहर के किसी संक्रमित के माध्यम से आगे किसी और में संक्रमण न फैले इसके लिए जरूरी है कि संक्रमण वाले इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाकर उनमें सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए.

इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार उन क्षेत्रों की मैपिंग करवाने के निर्देश दिए जिन्हें कंटेनमेंट जोन में शामिल किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पुराने शहर के इन सभी हिस्सों में मास सैंपलिंग करवाई जाए. ताकि प्रत्येक संक्रमित की पहचान हो सके.

उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि संक्रमण पर रोक के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. जिस मोहल्ले या बाजार में संक्रमण पाया जाता है उसे अगले 28 दिन तक कंटेनमेंट बनाकर वहां पूरी सावधानी बरती जाए. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: शराब ठेकेदार भूपेंद्र के फरार भाई पर 5 हजार का इनाम घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.