गुरुग्राम: साइबर सिटी से शुक्रवार देर रात एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिक-अप वैन चालक ने वैन को अस्पताल के अंदर घुसाकर लोगों की कुचलने की कोशिश की है. मामले में केस दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार दो बुजुर्ग मरीजों के इलाज को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई थी जिसके बाद बसई चौक पर बालाजी अस्पताल परिसर के अंदर एक पिकअप चालक ने लोगों को रौंदने की कोशिश की. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है.
बालाजी अस्पताल के निदेशक डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि एक आदमी ने हमारे अस्पताल के अंदर अपने वाहन को कम से कम 7-8 बार घुसाया. मेडिकल स्टोर और 10-15 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ड्राइवर दो मरीजों का रिश्तेदार है, जिनका इलाज किया जा रहा था, उनकी आपसी मतभेद को लेकर ये हमला किया गया है. पुलिस को जानकारी दे दी है और वे मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इलाज के लिए गुरुग्राम आए इराकी नागरिकों से कैब चालकों ने साढ़े 13 हजार डॉलर लूटे
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है पिक-अप चालक ने लोगों को रौंदने के साथ-साथ अस्पताल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. यदि अस्पताल के बाहर व भीतर खड़े लोग सक्रियता नहीं दिखाते तो बड़ी वारदात हो जाती. सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित गाड़ी सहित फरार हो चुका था.