फरीदाबाद: एक तरफ जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं फरीदाबाद के नीमका जेल में भी बहनों ने अपने कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें आगे से गलत काम ना करने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: CM का सफाई कर्मचारियों को तोहफा, दिया 2 करोड़ 95 लाख रूपये का चेक
फरीदाबाद की नीमका जेल में काफी संख्या में महिलाएं जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची थीं. इस दौरान जेल प्रशासन की तरफ से जेल की ड्योढ़ी के अंदर कैदियों को बुलाकर उनके बहनों से मुलाकात कराई गई और कैदियों की कलाइयों पर बहनों ने राखी बांधी. इस दौरान बहनों ने अपने कैदी भाइयों को गलत काम ना करने की नसीहत भी दी.