फरीदाबाद: पिछले दिनों हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद दौरे के दौरान एक आईएएस महिला अधिकारी के साथ हुई छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर फरीदाबाद कांग्रेस ने फरीदाबाद के आला अधिकारियों के सस्पेंशन की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आईएएस अधिकारी के साथ विवाद, सीएम को लिखा पत्र: सूत्र
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि आज हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है और फरीदाबाद में जिस तरह से बीजेपी की सहयोगी पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा महिला आईएएस अधिकारी के साथ छेड़खानी की गई. उससे साफ हो जाता है की सरकार में रहते हुए भी ये लोग महिलाओं की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है.
उन्होंने कहा की एक कार्यकर्ता की इतनी हिम्मत तभी हो सकती है. जब उसके आकाओं का हाथ उसके सर पर हो. ऐसे में उन्होंने प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस मामले में जिला उपायुक्त सहित तमाम दूसरे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: IAS रानी नागर को सरकारी आवास ना मिलने पर भड़के कांग्रेसी नेता
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन जब एक महिला अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है. तो फिर से सुरक्षा की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है?