चंडीगढ़: गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने महाराष्ट्र की सियासी स्थिति को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी. हमारे पास 100 से ज्यादा सीटें हैं और ये अंहकार नहीं आंकड़े हैं जो बता रहे हैं कि बीजेपी वहां की सबसे बड़ी पार्टी है.
वहीं इस मौके पर उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि ये देशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए. किरण खेर ने कहा कि हालांकि कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाना पाकिस्तान की एक चाल है लेकिन हमें ऐसी बातों से डरना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार ऐसे लोगों को सबक सिखाने में सक्षम है.
इसके अलावा प्रदूषण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत चंडीगढ़ भी प्रदूषण से जूझ रहा है. सरकारों को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. वहीं किसानों को भी प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए.
किरण खेर ने साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी और अगर बीजेपी सरकार नहीं बनती है तो जो गठबंधन की सरकार बनेगी वह ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. चुनाव नतीजों के बाद जहां बीजेपी और शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर ठन गई तो वहीं एनसीपी और कांग्रेस ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि फिलहाल बीजेपी ने बहुमत न मिलने के कारण सरकार बनाने से इंकार कर दिया है. वहीं शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया है. सूत्रों के अनुसार शिवसेना राज्य में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर गछबंधन की सरकार बना सकती है.