चंडीगढ़: प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर राजधानी दिल्ली तक कसरत चल रही है. सरकार बने 18 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक बिना मंत्रियों के सरकार चल रही है. कयास लगाए जा रहे थे कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. लेकिन ऐन वक्त पर ये कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया और अब चर्चा ये है कि गुरुवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का कैबिनेट विस्तार किया जाएगा.
आपसी सहमति से मंत्रिमंडल का विस्तार तय
आपको बता दें कि जेजेपी और बीजेपी का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा पेंच सुलझ गया है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद दोनों दलों में आपसी सहमति से ही मंत्रिमंडल विस्तार होना तय हुआ है. इतना ही नहीं आज चंडीगढ़ में बीजेपी ने बैठक भी बुलाई है.
जानें पहले विस्तार में कितने विधायक बनेंगे मंत्री
सूत्रों की माने तो इस बार पहले विस्तार में आठ विधायक मंत्री बन सकते हैं. जिसमें से पांच बीजेपी के, दो जजपा के और एक निर्दलीय विधायक को शामिल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पहले ही शपथ ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: किस्सा हरियाणे का: भीष्म की प्यास बुझाने के लिए अर्जुन ने बाण से इसी स्थान पर प्रकट की थी गंगा
ये विधायक बनाए जा सकते हैं मंत्री: सूत्र
- अंबाला कैंट से अनिल विज
- जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर
- बावल से डॉक्टर बनवारी लाल
- नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव
- पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा
- पलवल से दीपक मंगला
- नारनौंद से रामकुमार गौतम (जेजेपी)
- रानियां से चौधरी रंजीत सिंह (निर्दलीय)