ETV Bharat / city

टिकट न मिलने पर बागी हुए दिनेश कौशिक, आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव - दिनेश कौशिक आजाद उम्मीदवार न्यूज

दिनेश कौशिक अब बीजेपी छोड़ आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगे.

टिकट न मिलने पर दिनेश कौशिक ने दिखाए बगावती तेवर
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 1:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के टिकटों की घोषणा होते ही नेता बगावती तेवर दिखाने को मजबूर हो गए हैं. टिकट न मिलने से कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी तो कईयों ने समर्थकों की बैठक कर अपने दर्द को बयान किया तो कई ने मनोहर सरकार पर आरोप लगाया.

दिनेश कौशिक आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरेंगे नामांकन
अब टिकट की उम्मीद लिए बीजेपी में शामिल हुए नेता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिनेश कौशिक भी अब बीजेपी छोड़ आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

टिकट कटने से नेता खफा-खफा
आपको बता दें कि बीस से अधिक सीटों पर नाराज बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायकों व मंत्रियों के टिकट कटने से भी उनके समर्थक खफा हैं. अब बीजेपी इस जुगत में जुटी है कि टिकट कटने से नाराज नेताओं को कैसे पार्टी के साथ जोड़ा रखा जाए.

ये नेता बीजेपी से नाराज: सूत्र

  • होडल में टिकट कटने से पूर्व प्रत्याशी राम रतन नाराज हैं
  • फरीदाबाद में विपुल गोयल के समर्थकों ने भी नाराजगी जताई है
  • हथीन में टिकट न मिलने से पूर्व इनेलो विधायक केहर सिंह रावत खफा हैं
  • पृथला में टिकट कटने पर बीजेपी के पिछली बार के प्रत्याशी नयनपाल रावत भी बागी हो गए हैं
  • पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा भी बीजेपी से गुस्सा हैं, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है
  • बल्लभगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं शारदा राठौर टिकट न मिलने पर निराश हैं
  • पुन्हाना में टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक रहीश खान के समर्थक भी बेहद नाराज हैं
  • सोहना में टिकट कटने से विधायक तेजपाल तंवर के खफा समर्थकों ने और रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है
  • पटौदी में विधायक विमला चौधरी की टिकट कटने में समर्थकों में रोष है
  • अटेली में टिकट नहीं मिलने से विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के समर्थक पार्टी से नाराज हो गए हैं
  • दादरी में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व प्रत्याशी सोमबीर सांगवान भी बागी हो सकते हैं
  • राई में टिकट कटने से कृष्णा गहलावत के समर्थक नाराज हो गए हैं
  • समालखा में पूर्व विधायक रविंद्र मछरौली दोबारा आजाद उतर सकते हैं
  • सफीदों में टिकट कटने से पूर्व विधायक जसबीर देसवाल भी खफा हैं
  • कलायत में टिकट नहीं मिलने से रामपाल माजरा के खेमे में भी निराशा है
  • कैथल में बीजेपी नेता पाला राम सैनी भी बागी तेवर अपना चुके हैं
  • पुंडरी से टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक दिनेश कौशिक अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे
  • पिहोवा में टिकट ने मिलने से संदीप ओंकार बागी हो गए हैं
  • रादौर में टिकट कटने पर श्याम सिंह राणा के समर्थकों ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं
  • गुहला में टिकट कटने पर कुलवंत बाजीगर पार्टी से खफा हैं, समर्थक बगावत पर उतर आए हैं
  • सिरसा में दयानंद शर्मा टिकट न मिलने से नाराज हैं

ये भी पढ़ें: CM पर उमेश अग्रवाल का वार, कहा- 'देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी, कुछ काटने को तैयार'

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के टिकटों की घोषणा होते ही नेता बगावती तेवर दिखाने को मजबूर हो गए हैं. टिकट न मिलने से कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी तो कईयों ने समर्थकों की बैठक कर अपने दर्द को बयान किया तो कई ने मनोहर सरकार पर आरोप लगाया.

दिनेश कौशिक आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरेंगे नामांकन
अब टिकट की उम्मीद लिए बीजेपी में शामिल हुए नेता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिनेश कौशिक भी अब बीजेपी छोड़ आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

टिकट कटने से नेता खफा-खफा
आपको बता दें कि बीस से अधिक सीटों पर नाराज बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायकों व मंत्रियों के टिकट कटने से भी उनके समर्थक खफा हैं. अब बीजेपी इस जुगत में जुटी है कि टिकट कटने से नाराज नेताओं को कैसे पार्टी के साथ जोड़ा रखा जाए.

ये नेता बीजेपी से नाराज: सूत्र

  • होडल में टिकट कटने से पूर्व प्रत्याशी राम रतन नाराज हैं
  • फरीदाबाद में विपुल गोयल के समर्थकों ने भी नाराजगी जताई है
  • हथीन में टिकट न मिलने से पूर्व इनेलो विधायक केहर सिंह रावत खफा हैं
  • पृथला में टिकट कटने पर बीजेपी के पिछली बार के प्रत्याशी नयनपाल रावत भी बागी हो गए हैं
  • पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा भी बीजेपी से गुस्सा हैं, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है
  • बल्लभगढ़ में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं शारदा राठौर टिकट न मिलने पर निराश हैं
  • पुन्हाना में टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक रहीश खान के समर्थक भी बेहद नाराज हैं
  • सोहना में टिकट कटने से विधायक तेजपाल तंवर के खफा समर्थकों ने और रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है
  • पटौदी में विधायक विमला चौधरी की टिकट कटने में समर्थकों में रोष है
  • अटेली में टिकट नहीं मिलने से विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के समर्थक पार्टी से नाराज हो गए हैं
  • दादरी में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व प्रत्याशी सोमबीर सांगवान भी बागी हो सकते हैं
  • राई में टिकट कटने से कृष्णा गहलावत के समर्थक नाराज हो गए हैं
  • समालखा में पूर्व विधायक रविंद्र मछरौली दोबारा आजाद उतर सकते हैं
  • सफीदों में टिकट कटने से पूर्व विधायक जसबीर देसवाल भी खफा हैं
  • कलायत में टिकट नहीं मिलने से रामपाल माजरा के खेमे में भी निराशा है
  • कैथल में बीजेपी नेता पाला राम सैनी भी बागी तेवर अपना चुके हैं
  • पुंडरी से टिकट न मिलने के बाद पूर्व विधायक दिनेश कौशिक अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे
  • पिहोवा में टिकट ने मिलने से संदीप ओंकार बागी हो गए हैं
  • रादौर में टिकट कटने पर श्याम सिंह राणा के समर्थकों ने भी बागी तेवर अपना लिए हैं
  • गुहला में टिकट कटने पर कुलवंत बाजीगर पार्टी से खफा हैं, समर्थक बगावत पर उतर आए हैं
  • सिरसा में दयानंद शर्मा टिकट न मिलने से नाराज हैं

ये भी पढ़ें: CM पर उमेश अग्रवाल का वार, कहा- 'देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी, कुछ काटने को तैयार'

Intro:Body:

dinesh kaushik dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.