चंडीगढ़: आज बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और मोस्ट वर्सेटाइल कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा का जन्मदिन (Happy Birthday Randeep Hooda) है. रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक जिले (Rohtak District of Haryana) के रहने वाले हैं. बॉलीवुड में आज अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणदीप अपना 45वां जन्मदिवस मना रहे हैं. रणदीप ने एक्टिंग की इस जर्नी में कई संघर्ष भी देखे.
रणदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन रणदीप को एक्टिंग का शौक था. इसलिए उन्होंने अपने मन की सुनी और एक्टिंग में ही हाथ आज़माया. हरियाणवी होने के नाते रणदीप का फिल्मों में पुलिस का किरदार हमेशा से यादगार रहा है.
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में फिल्म 'मानसून वेडिंग' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आज रणदीप बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं.
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. उनके पिता रणवीर हुड्डा एक डॉक्टर और मां आशा हुड्डा एक सोशल वर्कर हैं.
रणदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मानसून वेडिंग' से की थी. 2001 में नसीरुद्दीन शाह के नाटक 'द प्ले टू टीच हिज ओन' के रिहर्सल के दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक मीरा नायर से हुई और उन्होंने अपनी फिल्म 'मानसून वेडिंग' के लिए रणदीप को ऑडिशन देने के लिए कहा. जिसमें वह चुन लिए गए.
रणदीप फिल्म 'मानसून वेडिंग' के बाद 'रिस्क', 'डरना जरूरी है', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'जिस्म 2', 'मर्डर 3', 'हाइवे', 'किक', 'रंग रसिया', 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'सुल्तान' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
रणदीप को फिल्म 'हाइवे' के लिए बेस्ट एक्टर स्टार डस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था. उसके बाद 2015 में फिल्म 'रंगरसिया' के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट भी किया गया. रणदीप हुड्डा अभी तक बॉलीवुड की तीन बायोपिक्स में काम कर चुके है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. इन फिल्मों में 'मैं और चार्ल्स, 'सरबजीत' और 'रंगरसिया' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: 'मानसून वेडिंग' से 'एक्स्ट्रेक्शन' तक ऐसा है रणदीप का फिल्मी सफर...
रणदीप ने मेलबर्न से मार्केटिंग में बैचलर डिग्री की है, जिसके बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में वहीं से मास्टर डिग्री की थी. इसी दौरान उन्होंने चाइनीस रेस्ट्रोरेंट में वेटर, टेक्सी ड्राइवर, कार वाशिंग और लाइफ गार्ड जैसी नौकरी भी की हैं.
रणदीप एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे घुड़सवार भी हैं. रणदीप को हॉर्स रकइडिंग और शो जंपिंग जैसे खेलों का बेहद शौक है. हुड्डा इकलौते ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जो रेग्युलरली पेशेवर इक्वेस्टेरियन खेलों में भाग लेते हैं, जिसमें पोलो और शो जंपिंग शामिल हैं.
रणदीप आखरी बार हॉलीवुड फिल्म 'एक्स्ट्रेक्शन' में नजर आए थे. फिल्म में उनकी दमदार भूमिका को काफी सराहा गया.
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सरबजीत के रणदीप को देख बिग बी भी हो गए थे हैरान