ETV Bharat / city

अंबाला डीसी ने मंदिर प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, नवरात्र में कोरोना को लेकर ये निर्देश दिए

नवरात्र के मद्देनजर अंबाला जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जिले के मंदिरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

ambala DC meeting temples representatives
ambala DC meeting temples representatives
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:24 PM IST

अंबाला: उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते हुए कोविड-19 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नवरात्रों में हमें हिदायतों की शत-प्रतिशत स्वंय पालना करनी है और दूसरों को भी इसकी पालना के लिये प्रेरित करना है.

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सभी मंदिर प्रतिनिधियों से कहा कि हमें नवरात्र के पर्व में विशेष रूप से सावधानी बरतनी है. पिछले वर्ष आप लोगों द्वारा प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया गया था. इस वर्ष भी आप प्रशासन का सहयोग करें.

ये व्यवस्था करने के दिए निर्देश-

  • इसके तहत प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है.
  • जूता घर में ही जूते उतारने हैं, हो सके तो वाहन चालक अपने जूते या चप्पल गाड़ी में ही उतारें.
  • मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • पूजा करके श्रद्धालु मंदिर से दूसरे स्थान से निकलें, ऐसी व्यवस्था करनी है.
  • पांच या सात आदमी ही मंदिर में हों और बारी-बारी उचित दूरी के साथ मत्था टेकने जाएं.
  • किसी प्रकार का जल नहीं छिड़कना है, प्रसाद का वितरण नहीं करना है.
  • श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाता है तो उसके लिये अलग से व्यवस्था करनी है.
  • किसी भी तरह का भंडारा नहीं करना है, सत्संग नहीं करना है.
  • किसी को खांसी, जुकाम या बुखार है, उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी जल्द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, अनिल विज ने दिए संकेत

उन्होंने ये भी कहा कि यदि मंदिर में नियमों की अवहेलना होती है तो मंदिर भी बंद किये जा सकते हैं, इसलिए सभी प्रतिनिधि नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी मंदिर प्रतिनिधि इस माहामारी के समय प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. मंदिर प्रतिनिधि जो इस आयु वर्ग में आते हैं और उन्होंने यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वे इस वैक्सीन को जरूर लगवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले इन आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें- अंबाला में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, गुरुवार को मिले 199 केस

अंबाला: उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में मंदिर प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते हुए कोविड-19 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नवरात्रों में हमें हिदायतों की शत-प्रतिशत स्वंय पालना करनी है और दूसरों को भी इसकी पालना के लिये प्रेरित करना है.

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने सभी मंदिर प्रतिनिधियों से कहा कि हमें नवरात्र के पर्व में विशेष रूप से सावधानी बरतनी है. पिछले वर्ष आप लोगों द्वारा प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया गया था. इस वर्ष भी आप प्रशासन का सहयोग करें.

ये व्यवस्था करने के दिए निर्देश-

  • इसके तहत प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है.
  • जूता घर में ही जूते उतारने हैं, हो सके तो वाहन चालक अपने जूते या चप्पल गाड़ी में ही उतारें.
  • मास्क पहनना अनिवार्य है.
  • पूजा करके श्रद्धालु मंदिर से दूसरे स्थान से निकलें, ऐसी व्यवस्था करनी है.
  • पांच या सात आदमी ही मंदिर में हों और बारी-बारी उचित दूरी के साथ मत्था टेकने जाएं.
  • किसी प्रकार का जल नहीं छिड़कना है, प्रसाद का वितरण नहीं करना है.
  • श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाता है तो उसके लिये अलग से व्यवस्था करनी है.
  • किसी भी तरह का भंडारा नहीं करना है, सत्संग नहीं करना है.
  • किसी को खांसी, जुकाम या बुखार है, उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी जल्द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, अनिल विज ने दिए संकेत

उन्होंने ये भी कहा कि यदि मंदिर में नियमों की अवहेलना होती है तो मंदिर भी बंद किये जा सकते हैं, इसलिए सभी प्रतिनिधि नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी मंदिर प्रतिनिधि इस माहामारी के समय प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. मंदिर प्रतिनिधि जो इस आयु वर्ग में आते हैं और उन्होंने यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वे इस वैक्सीन को जरूर लगवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले इन आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें- अंबाला में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, गुरुवार को मिले 199 केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.