चरखी दादरी: जिले में राहत के बाद कोरोना पॉजिटिव केसों की फिर से रफ्तार बढ़ी है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में मां-बेटा सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है.
जिले में पिछले दिनों कोरोना को लेकर कुछ राहत उस समय मिली जब मरीज ठीक होकर घर लौटने लगे थे. अब फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी और मंगलवार को मां-बेटा सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिनमें गांव रावलधी निवासी महिला व उसका 9 महीने का बेटा गुरुग्राम से लौटे हैं. वहीं गांव घिकाड़ा निवासी व्यक्ति श्रीनगर, दादरी शहर निवासी दिल्ली व गांव सांकरोड निवासी व्यक्ति गुरुग्राम से अपने घर आए हैं. संक्रमित मां-बेटा सहित तीन लोग रोडवेज बसों से घर पहुंचे थे
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414
नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि मंगलवार को पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री जिले से बाहर की है. संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है. ताकि उनके भी सैंपल लिए जा सकें.