ETV Bharat / state

भिवानी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी का बयान, बोलीं- 'हर जिले और शहर में पानी पहुंचाने का मास्टर प्लान होगा तैयार' - SHRUTI CHAUDHARY ON WATER PROBLEM

हरियाणा की जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने पानी की व्यवस्था को लेकर कहा कि मास्टर प्लान के साथ पानी पहुंचाया जाएगा.

Shruti Chaudhary on water problem
Shruti Chaudhary on water problem (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 5:29 PM IST

भिवानी: हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने संविधान दिवस के मौके पर कहा कि यह भारत का संविधान है. जिसमें देश के हर नागरिक को समानता व भीमराव अधिकारों को ताकत दी गई. जिसके चलते हर व्यक्ति आगे बढ़ सके. दो साल 11 माह और 18 दिन में तैयार हुए देश के संविधान निर्माण में डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर समेत 284 सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई. यह गर्व की बात है कि इस संविधान के निर्माण में 15 महिलाएं भी शामिल थी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के मौके पर लगाई गई आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया.

पानी पहुंचाने का मास्टर प्लान तैयार: वहीं, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नहरों की सफाई के कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को लेकर आए थे. जिसके चलते असमतल रेतीले क्षेत्रों में भी पानी पहुंच पाया. सिंचाई विभाग हरियाणा लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में नहरी पानी पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. ताकि पानी को लेकर प्रदेशवासियों को कोई समस्या ना हो.

Shruti Chaudhary on water problem (Etv Bharat)

सरकारी योजनाएं जल्द होगी साकार: वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये दिए जाने की योजना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है. जल्द ही इस योजना को साकार रूप दिया जाएगा. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यूनिवर्सिटी में लाए जाएंगे कोर्स: संविधान दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर उन्होंने सांसद रहते हुए काफी प्रयास किए थे. जिसकी बदौलत आज यह विश्वविद्यालय के निर्माण तथा रोजगार और शिक्षा को लेकर भी नए कोर्सों की स्थापना की जाएगी. यहां ऐस कोर्स की शुरुआत भी किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. जिसे पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 100 फीसदी प्लेसमेंट मिल पाए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों ने मेडिकल काउंसिल को जमा करवाई फर्जी एनओसी, 5 का रजिस्ट्रेशन रद्द, अब दर्ज होगी FIR

ये भी पढ़ें: हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

भिवानी: हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय पहुंची. जहां उन्होंने संविधान दिवस के मौके पर कहा कि यह भारत का संविधान है. जिसमें देश के हर नागरिक को समानता व भीमराव अधिकारों को ताकत दी गई. जिसके चलते हर व्यक्ति आगे बढ़ सके. दो साल 11 माह और 18 दिन में तैयार हुए देश के संविधान निर्माण में डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर समेत 284 सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई. यह गर्व की बात है कि इस संविधान के निर्माण में 15 महिलाएं भी शामिल थी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के मौके पर लगाई गई आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया.

पानी पहुंचाने का मास्टर प्लान तैयार: वहीं, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नहरों की सफाई के कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को लेकर आए थे. जिसके चलते असमतल रेतीले क्षेत्रों में भी पानी पहुंच पाया. सिंचाई विभाग हरियाणा लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में नहरी पानी पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है. ताकि पानी को लेकर प्रदेशवासियों को कोई समस्या ना हो.

Shruti Chaudhary on water problem (Etv Bharat)

सरकारी योजनाएं जल्द होगी साकार: वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये दिए जाने की योजना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है. जल्द ही इस योजना को साकार रूप दिया जाएगा. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यूनिवर्सिटी में लाए जाएंगे कोर्स: संविधान दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर उन्होंने सांसद रहते हुए काफी प्रयास किए थे. जिसकी बदौलत आज यह विश्वविद्यालय के निर्माण तथा रोजगार और शिक्षा को लेकर भी नए कोर्सों की स्थापना की जाएगी. यहां ऐस कोर्स की शुरुआत भी किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. जिसे पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 100 फीसदी प्लेसमेंट मिल पाए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों ने मेडिकल काउंसिल को जमा करवाई फर्जी एनओसी, 5 का रजिस्ट्रेशन रद्द, अब दर्ज होगी FIR

ये भी पढ़ें: हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

Last Updated : Nov 26, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.