रोहतक: आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स ने रोहतक रेलवे स्टेशन से एक युवक से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. आरोपी के पास से 90 लाख के करीब कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. अब आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करेगी.
रोहतक में युवक से कैश बरामद: हरियाणा निकाय चुनाव के दौरान रोहतक रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में एक युवक से कैश बरामद किया है. आरोपी कैश लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. शक होने पर तलाशी ली गई तो आरोपी युवक के पास करीब 89 लाख ₹50000 का कैश बरामद हुआ. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे कैश जब्त किया और RPF थाने में मामला दर्ज कर लिया.
रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी: फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया. आरोपी रोहतक का ही रहने वाला है. जिसकी पहचान एसगर्ग के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील ने कहा कि पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नजर आरोपी युवक पर पड़ी, जो दिल्ली जाने की फिराक में था. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया. शक होने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो सारे मामले का भंडाफोड़ हुआ.
आयकर विभाग कर रहा युवक से पूछताछ: रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के बारे में और पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी भारी मात्रा में कैश कहां से लेकर आया था और इस कैश को कहां पर लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की सारे मामले की तफ्तीश कर रही है.