ETV Bharat / state

रोहतक रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, करीब 90 लाख रुपये का कैश बरामद - YOUTH ARRESTED AT ROHTAK

Youth Arrested At Rohtak: रेलवे पुलिस फोर्स ने रोहतक रेलवे स्टेशन से एक युवक से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है.

Youth Arrested At Rohtak
Youth Arrested At Rohtak (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 9:20 AM IST

रोहतक: आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स ने रोहतक रेलवे स्टेशन से एक युवक से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. आरोपी के पास से 90 लाख के करीब कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. अब आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करेगी.

रोहतक में युवक से कैश बरामद: हरियाणा निकाय चुनाव के दौरान रोहतक रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में एक युवक से कैश बरामद किया है. आरोपी कैश लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. शक होने पर तलाशी ली गई तो आरोपी युवक के पास करीब 89 लाख ₹50000 का कैश बरामद हुआ. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे कैश जब्त किया और RPF थाने में मामला दर्ज कर लिया.

रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी: फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया. आरोपी रोहतक का ही रहने वाला है. जिसकी पहचान एसगर्ग के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील ने कहा कि पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नजर आरोपी युवक पर पड़ी, जो दिल्ली जाने की फिराक में था. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया. शक होने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो सारे मामले का भंडाफोड़ हुआ.

आयकर विभाग कर रहा युवक से पूछताछ: रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के बारे में और पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी भारी मात्रा में कैश कहां से लेकर आया था और इस कैश को कहां पर लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की सारे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला डीसी की पुलिस अधिकारियों संग बैठक, 108 आपराधिक और 74 अंडर ट्राॅयल मामलों पर हुई चर्चा, कहा- पीड़ितों को जल्द दिलाएं न्याय - PANCHKULA DC CRIME MEETING

ये भी पढ़ें- एक्सपायर डेट वाली चॉकलेट खाने से कई बच्चे बीमार, आंगनबाड़ी वर्कर पर लगे गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज - DISTRIBUTING EXPIRED CHOCOLATE

रोहतक: आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस फोर्स ने रोहतक रेलवे स्टेशन से एक युवक से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. आरोपी के पास से 90 लाख के करीब कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. अब आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करेगी.

रोहतक में युवक से कैश बरामद: हरियाणा निकाय चुनाव के दौरान रोहतक रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में एक युवक से कैश बरामद किया है. आरोपी कैश लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. शक होने पर तलाशी ली गई तो आरोपी युवक के पास करीब 89 लाख ₹50000 का कैश बरामद हुआ. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे कैश जब्त किया और RPF थाने में मामला दर्ज कर लिया.

रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी: फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया. आरोपी रोहतक का ही रहने वाला है. जिसकी पहचान एसगर्ग के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील ने कहा कि पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नजर आरोपी युवक पर पड़ी, जो दिल्ली जाने की फिराक में था. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया. शक होने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो सारे मामले का भंडाफोड़ हुआ.

आयकर विभाग कर रहा युवक से पूछताछ: रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के बारे में और पूछताछ की जा रही है. आखिर इतनी भारी मात्रा में कैश कहां से लेकर आया था और इस कैश को कहां पर लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की सारे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला डीसी की पुलिस अधिकारियों संग बैठक, 108 आपराधिक और 74 अंडर ट्राॅयल मामलों पर हुई चर्चा, कहा- पीड़ितों को जल्द दिलाएं न्याय - PANCHKULA DC CRIME MEETING

ये भी पढ़ें- एक्सपायर डेट वाली चॉकलेट खाने से कई बच्चे बीमार, आंगनबाड़ी वर्कर पर लगे गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज - DISTRIBUTING EXPIRED CHOCOLATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.