चरखी दादरी: बुधवार को पहलवानों के मुद्दे पर चरखी दादरी में सर्वजातीय खाप महापंचायत हुई. सांगवान खाप के प्रधान और दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में ये महापंचायत हुई. इस महापंचायत में 6 फैसलों पर मुहर लगी. द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट भी इस महापंचायत में मौजूद रहे. खाप पंचायत के सदस्यों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. इस महापंचायत में 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया.
महापंचायत में फैसला किया गया कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए वो फौजियों की तरह सतर्क रहेंगे. अगर पहलवानों की कॉल आई तो वो किसी भी आंदोलन या रोड जाम के लिए पीछे नहीं हटेंगे. खाप के सदस्यों ने कहा कि हम पूरी तरीके से पहलवानों के साथ हैं. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं. उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महापंचायत में किए गए फैसले: बृजभूषण सिंह शरण की तुरंत गिरफ्तारी हो. सभी खाप, किसान संगठन और 36 बिरादरी पहलवानों के आदेश पर 24 घंटे तैयार रहे. तमाम खेल संगठन और फेडरेशन राजनीतिक लोगों से मुक्त हों. इन संगठनों में केवल खिलाड़ी और खेलों से जुड़े व्यक्ति ही शामिल हों. महिला उत्पीड़न के लिए महिलाओं की एक कमेटी गठित की जाए, जिसमें केवल महिलाएं ही शामिल हों. उनको फेडरेशनों में भी शामिल किया जाए. हरियाणा सरकार में मंत्री सरदार संदीप सिंह को भी तुरंत प्रभाव से महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया जाए.