ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्रियों ने '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस नहीं दिखाया : शाह - Article 370

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने में '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस कभी नहीं दिखाया. जानें क्या कुछ कहा अमित शाह ने...

रैली के दौरान अमित शाह
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 6:11 PM IST

कोल्हापुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी माहौल में अनुच्छेद 370 के बहाने पूर्ववर्ती सरकारों को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को यहां शाह ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने में '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस कभी नहीं दिखाया.

कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते अमित शाह.

अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं से यह पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने संबंधी राजग सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं.

शाह ने कहा, 'कई सरकारें आई और गई, कई प्रधानमंत्री आये और गये. किसी ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने का साहस नहीं दिखाया था, लेकिन 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति ने इसे एक बार में ही खत्म कर दिया.

उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किये जाने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

शाह ने कहा, सत्ता में आने के बाद (इस वर्ष दूसरे कार्यकाल के लिए) मोदी जी ने कुछ ऐसा किया, जिसका देश 70 सालों से इंतजार कर रहा था. उन्होंने गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर देश की मुख्यधारा में शामिल हो गया.

गृह मंत्री ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिये गये कई अन्य साहसिक निर्णयों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि इन निर्णयों में 'तीन तलाक' की प्रथा पर प्रतिबंध और उरी तथा पुलवामा आतंकवादी हमलों के बाद क्रमश: 'सर्जिकल स्ट्राइक' और 'एयर स्ट्राइक' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मानवाधिकारों के मानक भारत के लिए पर्याप्त नहीं : शाह

कोल्हापुर और सांगली में अगस्त में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर दोनों जिलों को बदल देंगी और उन्हें और बेहतर तथा सुंदर बनाएंगी.

शाह ने भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के जल संरक्षण कार्यक्रम 'जलयुक्त शिवार' की भी सराहना की.

कोल्हापुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी माहौल में अनुच्छेद 370 के बहाने पूर्ववर्ती सरकारों को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को यहां शाह ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने में '56 इंच के सीने वाले व्यक्ति' जैसा साहस कभी नहीं दिखाया.

कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते अमित शाह.

अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं से यह पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने संबंधी राजग सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं.

शाह ने कहा, 'कई सरकारें आई और गई, कई प्रधानमंत्री आये और गये. किसी ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने का साहस नहीं दिखाया था, लेकिन 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति ने इसे एक बार में ही खत्म कर दिया.

उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किये जाने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

शाह ने कहा, सत्ता में आने के बाद (इस वर्ष दूसरे कार्यकाल के लिए) मोदी जी ने कुछ ऐसा किया, जिसका देश 70 सालों से इंतजार कर रहा था. उन्होंने गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर देश की मुख्यधारा में शामिल हो गया.

गृह मंत्री ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिये गये कई अन्य साहसिक निर्णयों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि इन निर्णयों में 'तीन तलाक' की प्रथा पर प्रतिबंध और उरी तथा पुलवामा आतंकवादी हमलों के बाद क्रमश: 'सर्जिकल स्ट्राइक' और 'एयर स्ट्राइक' शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मानवाधिकारों के मानक भारत के लिए पर्याप्त नहीं : शाह

कोल्हापुर और सांगली में अगस्त में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर दोनों जिलों को बदल देंगी और उन्हें और बेहतर तथा सुंदर बनाएंगी.

शाह ने भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के जल संरक्षण कार्यक्रम 'जलयुक्त शिवार' की भी सराहना की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLHAPUR BOM12
MH-SHAH
Earlier PMs couldn't do what 'man with 56-inch chest' did:Shah
         Kolhapur, Oct 13 (PTI) Lauding Prime Minister Narendra
Modi for abrogating Article 370, Union Home Minister Amit Shah
on Sunday said the previous governments never had the courage
shown by the "man with 56-inch chest" in integrating Jammu and
Kashmir with India's mainstream.
         Addressing a rally in Maharashtra's Kolhapur district
ahead of the upcoming state polls, he said people should ask
Congress and NCP leaders, when they come to seek votes,
whether they support the NDA government's decision to abrogate
Article 370 that gave special status to Jammu and Kashmir.
         "Several governments came and went, several prime
ministers came and went, no one had the courage to abrogate
Article 370. But, the man with the 56-inch chest scrapped it
in one go," Shah said.
         He held the opposition Congress responsible for the
imposition of Article 370 in Jammu and Kashmir.
         "(But) after coming to power (for second term this
year), Modiji did something for which the entire country was
waiting for 70 years...he abrogated Article 370 on August 5
and joined Jammu and Kashmir with the country's mainstream,"
Shah said.
         He also listed various other bold decisions taken by
the Modi-led government, including banning the practice of
instant triple talaq and conducting surgical strike and air
strike after the Uri and Pulwama terror attacks respectively.
         Speaking on floods that ravaged Kolhapur and
neighbouring Sangli in August, Shah assured people that the
Centre and the state government will transform both the
districts and make them "even better and beautiful".
         He also appreciated the BJP-led Maharashtra
government's 'Jalyukta Shivar' water conservation programme.
         "Because of the state government's Jalyukta Shivar
scheme, several villages saw tranformation in watershed
management," he added. PTI SPK
GK
GK
10131435
NNNN
Last Updated : Oct 13, 2019, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.