कठुआ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीसरी कक्षा की एक छात्रा द्वारा एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने स्कूल में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने इसे नया रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री से एक वीडियो के माध्यम से सीरत नाज द्वारा की गई अपील ने जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा को दूरस्थ लोहाई-मल्हार प्रखंड में सरकारी स्कूल का दौरा करने के लिए प्रेरित किया. इस वीडियो को कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.
-
#WATCH via ANI Multimedia | Viral girl from Kathua in J&K, Seerat Naaz aspires to become IAS officerhttps://t.co/7EIGKFB9aK
— ANI (@ANI) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH via ANI Multimedia | Viral girl from Kathua in J&K, Seerat Naaz aspires to become IAS officerhttps://t.co/7EIGKFB9aK
— ANI (@ANI) April 18, 2023#WATCH via ANI Multimedia | Viral girl from Kathua in J&K, Seerat Naaz aspires to become IAS officerhttps://t.co/7EIGKFB9aK
— ANI (@ANI) April 18, 2023
तीसरी कक्षा की सीरत नाज के वीडियो का पीएम मोदी के संज्ञान देने के बाद शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रवि शंकर शर्मा खुद दूर पहाड़ी पर स्थित लोहाई मल्हार सरकारी स्कूल का दौरा करने पहुंचे हैं. निदेशक का कहना है कि प्रशासनिक देरी के चलते स्कूल का काम बंद कर दिया गया था, इसके लिए करोड़ों रुपये का फंड जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि छोटी सी बच्ची के वीडियो ने निश्चित रूप से एक अच्छे स्कूल के उसके सपने को साकार करने में मदद की है.
नाज ने अपने चार मिनट के वीडियो की शुरुआत में कहा, 'अस्सलाम अलैकुम मोदीजी, आप कैसे हो आप... आप सब की बात सुनते हो, मेरी भी बात सुनो.' स्कूल की जर्जर स्थिति का उल्लेख करते हुए नाज ने कहा कि विद्यार्थी गंदे फर्श पर बैठने के लिए मजबूर हैं, जिससे अक्सर उनकी स्कूल वर्दी गंदी हो जाती है. उसने शौचालयों की बदहाली, खुले में शौच की समस्या और स्कूल के अधूरे निर्माण कार्य का भी जिक्र किया.
इस लड़की ने प्रधानमंत्री से अपनी भावुक अपील में कहा, 'आप पूरे देश की बात सुनते हैं, कृपया मेरी भी सुनें और हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनाएं ताकि हम अपनी शिक्षा जारी रख सकें और हमें अपनी वर्दी के गंदा होने के कारण अपनी माताओं से डांट न खानी पड़े. वीडियो को संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन तुरंत स्कूल को नया रूप देने के लिए हरकत में आ गया.
ये भी पढ़ें- J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो
स्कूल का दौरा करने के बाद शर्मा ने कहा,'आधुनिक तर्ज पर स्कूल के उन्नयन के लिए 91 लाख रुपये की परियोजना मंजूर की गयी थी लेकिन किसी प्रशासनिक मंजूरी के कारण काम अटक गया था. अब उसे सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है.'