बलिया में बिहार के मंत्री मुकेश सहनी के कार्यक्रम में भाषण देने का मौका न मिलने पर महिला का हंगामा - भाषण देने का मौका न मिलने पर महिला का हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बलिया में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी के कार्यक्रम में एक महिला ने जमकर हंगामा काटा. बताया जा रहा है कि महिला का नाम भागमनी साहनी है. बलिया के सतीशचन्द्र महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में उसे आमंत्रित किया गया था. इस दौरान कई वक्ताओं को भाषण देने का मौका मिला, लेकिन मंच पर मौजूद महिला भागमनी अपनी बारी का इंतजार करती रही. सभी के भाषण खत्म होते ही जैसे ही मंत्री मुकेश सहनी ने माइक पकड़ा, तभी नाराज महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उसने पार्टी पर खुद को गुमराह करने का आरोप लगाया. हाईवोल्टेज ड्रामे को देख लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उसने किसी की एक न मानी. बताया जा रहा है कि महिला को मुकेश सहनी की पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला था, लेकिन किसी कारणवश नामांकन खारिज हो गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST