रेलवे स्टेशन के बाहर भिड़े दो सांड, ट्रैफिक हुआ जाम, देखें वीडियो - Stray animals terror in Haldwani
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड हल्द्वानी के लालकुआं नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आधा घंटे से अधिक समय तक लड़े सांडों ने यातायात बाधित कर दिया. दोनों सांडों की लड़ाई बमुश्किल से खत्म हुई. इस दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त भी हो गईं. दो ठेलों का सामान भी सड़क पर गिर गया. इससे उनको भारी नुकसान हुआ है. हल्द्वानी नगर में आवारा जानवरों का आतंक है. मंगलवार की शाम स्टेशन तिराहे पर दो सांड आपस में भिड़ गए. उनकी लड़ाई आधे घंटे से भी अधिक समय तक चलती रही. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में यातायात अव्यवस्थित हो गया. दोनों सांड अत्यधिक उग्र हो उठे तो यातायात दोनों तरफ थम गया. आसपास के दुकानदारों ने सांडों पर पानी डाला तथा डंडों और पत्थरों से प्रहार किया. इसके बावजूद मदमस्त सांड मानने को तैयार नहीं थे. अंततः एक सांड ने जब दूसरे को सड़क पर गिरा कर ताबड़तोड़ सींग से प्रहार किए और जमीन में पड़ा सांड तड़पने लगा तब जाकर उक्त लड़ाई खत्म हुई. सांडों की लड़ाई देखने के लिए आसपास राहगीर बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. कई लोग उक्त लड़ाई का वीडियो भी अपने मोबाइल में उतारने लगे. एक समय तो ऐसा आया जब मोबाइल में वीडियो बना रहे एक युवक की तरफ ही लड़ते हुए सांड दौड़ने लगे. इस पर वीडियो बना रहे युवक ने भागकर बमुश्किल जान बचाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST