मदुरै: देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का हुआ विवाह, उमड़ी भीड़ - देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के शहर मदुरै में चितराई उत्सव के 10वें दिन, देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का विवाह संपन्न हुआ. इस उत्सव को मीनाक्षी सुंदरेश्वर तीरूकल्यानम के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से भक्त उपस्थित रहे. वहीं इसके आयोजन की बात करें तो कोरोना पाबंदियों के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा था. हालांकि इस बार दो साल बाद हालत सामान्य रहने पर इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.