छत्तीसगढ़: घूस लेते हुए कॉन्सटेबल का वीडियो वायरल, हुई 'छुट्टी' - हवलदार बिलासपुर पुलिस लाइन हाजिर
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से एक हवलदार का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चकरभाठा थाने में तैनात हवलदार हरवेंद्र खूंटे एक मामले में 36 हजार रुपये की मांग करते दिख रहा है. हवलदार का कहना है कि 'सिर्फ 15 हजार रुपये में क्या होगा. इसमें से 8 हजार रुपये तो TI को ही देना पड़ेगा. एक हजार रुपये मुंशी को 4 हजार रुपये बगल में बैठे लोगों को बांटना पड़ेगा. पहचान वाले हो इस वजह से आसान धाराओं में केस हुआ नहीं तो बलवा, चोरी का केस बनता.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने तत्काल प्रभााव से प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है.