Truck Accident Shimla: शिमला में ट्रक की ब्रेक फेल, 25 गाड़ियों को रौंदा, पहाड़ी गायक विक्की चौहान समेत 8 घायल - shimla accident news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सोमवार को एक (Truck Accident Shimla) बेकाबू ट्रक ने करीब 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रदेश के मशहूर लोक गायक विक्की चौहान समेत करीब आठ लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.