Video: बड़े हादसे को नजरअंदाज कर डीजल लूटने की मची होड़ - People started looting diesel
🎬 Watch Now: Feature Video
लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के राजगुरवा मोड़ के समीप डीजल टैंकर और कार में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार पेड़ से टकराई और डीजल टैंकर सड़क पर पलट गया. हालांकि, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन घटनास्थल पर जो कुछ हुआ, वह हैरान करने वाला था. दरअसल, बड़े हादसे को नजरअंदाज कर लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई. स्थिति यह थी कि लोगों को जो मिला, उसी से डीजल भरने लगे. इतना ही नहीं, वाहन चालक भी गाड़ी रोककर डीजल लूटने के लिए टूट पड़ा. जिसको जितना मौका मिला, उसने उतना डीजल लूटा. लोग इस बात से बेपरवाह दिखे कि डीजल की वजह से आग भी लग सकती थी.