Geeta Gyan : जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधेरे में चमकती है, ठीक उसी प्रकार ...
🎬 Watch Now: Feature Video
जब व्यक्ति अपने कार्य में आनंद खोज लेता है, तब वह पूर्णता को प्राप्त करता है. प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं रहता. तुमने जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं पर दिया जो आज तुम्हारा है, वह कल किसी और का होगा क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है. जिस तरह प्रकाश की ज्योति अंधेरे में चमकती है, ठीक उसी प्रकार सत्य भी चमकता है. इसलिए हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए. अपने अनिवार्य काम करो क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है. जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है, वह बुद्धिमान व्यक्ति होता है. तेरा-मेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो. Geeta Saar. Todays Motivational Quotes.
Last Updated : Sep 14, 2022, 12:34 PM IST