रोंगटे खड़े कर देने वाला Video, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में पानी में विलीन होता शख्स - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: पानी की तेज धार में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा यह युवक रामगढ़ के गोला प्रखंड के पिपराजरा गांव का रहने वाला है. 35 वर्षीय इस युवक जिसका नाम संतोष मांझी है. यह छिलका पुल पार कर रजरप्पा मंदिर की ओर आ रहा था. इसी बीच यह भैरवी नदी के पानी के तेज बहाव में आ गया (Man drowning in Bhairavi river in Ramgarh). छिलका पुल के ऊपर से बह रहे पानी से होकर पार करने के दौरान, वहां पर मौजूद दुकानदार आवाज लगाकर उसे पुल से होकर जाने के लिए मना करते रह गए लेकिन, वह नहीं माना. उसकी छोटी से लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई. पानी की तेज धार के साथ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते हुए वह पानी में विलीन हो गया. युवक जिंदा भी है या नहीं कहा नहीं जा सकता. दरअसल, जोरदार बारिश के बाद भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया और भैरवा डैम को खोल दिया गया. हालांकि, लोगों को इस खतरे से दूर रखने के लिए मंदिर न्याय समिति की ओर से बार-बार माइकिंग की जा रही है.