हरियाणा: युवक को घर से उठाकर ले गए लोग, वीडियो वायरल - गौ रक्षा दल वीडियो नूंह
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के नूंह जिले में कथित गौरक्षा दल के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक युवक को जबरन उठाकर गाड़ी में डाल रहे हैं. यह वीडियो, नूंह जिले के शेखपुर गांव का बताया जा रहा है जिसपर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई और इन लोगों पर सख्त कार्रवाही की मांग की है. मामला 23 अप्रैल की सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शेखपुर गांव के रहने वाले शाहिब को गौ रक्षा दल के सदस्य, जबरन उठाकर गाड़ी में ले गए. सूत्रों से पता चला है कि गौरक्षा दल के लोगों ने मामले को तूल पकड़ता देख युवक को पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है.