फिटनेस दौड़: मीटिंग के लिए DIG ने ढाई घंटे में लगाई 21 किमी की दौड़, देखें वीडियो - ढाई घंटे में लगाई 21 किमी की दौड़
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के छतरपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक राज सिंह पुलिसकर्मियों सहित आम लोगों को भी स्वस्थ और तनाव मुक्त रहने का संदेश दे रहे हैं. दरअसल, डीआईजी विवेक राज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सड़क पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं. बुधवार की सुबह वे विभागीय मीटिंग के लिए पन्ना जा रहे थे. इस दौरान पन्ना जिले की सीमा मड़ला केन नदी के पुल पर पहुंचते ही अपनी गाड़ी से उतर कर दौड़ना प्रारंभ कर दिया और लगभग 21 किलोमीटर तक दौड़ते हुए वे पन्ना पहुंचे. उन्होंने यह दूरी महज ढाई घंटे में पूरी की. वहीं लोगों के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ऑफिसर की जमकर सराहना की जा रही है. उन्होंने बताया कि वे फिटनेस को खास महत्व देते और रोज व्यायाम करते हैं. इससे शरीर के साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है.