Friendship Day जैसे स्पेशल डेज़ मनाने पर निर्भया केस में आरोपी पक्ष के वकील रहे एपी सिंह को क्यों है परेशानी - रेप के बढ़ते मामलों पर बोले एपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
गोवा में रेप के मामले के बाद मुख्यमंत्री का बयान आया कि युवतियां देर रात तक क्यों बाहर घूमती हैं. उनके, इस बयान पर देशव्यापी प्रतिक्रियाएं आई और महिला सुरक्षा के जुड़े सवाल फिर प्रासंगिक हो गए. देश में महिलाओं के प्रति हो रहे बर्ताव और दिए जा रहे बयानों को लेकर ईटीवी भारत ने, ऐसे मामलों से जुड़े लोगों से सीधे सवाल किए. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एपी सिंह से ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट एडिटर विशाल सूर्यंकांत के बीच खुली डिबेट हुई .
Last Updated : Aug 1, 2021, 8:12 AM IST