thumbnail

जंतर-मंतर पर 'किसान संसद' का आज दूसरा दिन

By

Published : Jul 23, 2021, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर आज किसान संसद का दूसरा दिन है. इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज भी हमारे लोग वहां जाएंगे, कल की तरह आज भी वहां प्रोग्राम रहेगा, लोग बसों से जाएंगे, शाम को वापस आ जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कम लोगों में बात अच्छे से हो जाती है. साथ ही सरकार को भी एक अच्छा मैसेज जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आधिकारिक रूप से किसान संसद को मान्यता दी है. सिंघु बॉर्डर से किसान जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही हमको दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति दे देती, आम लोगों को ट्रैफिक की दिक्कत न होती, जो पिछले दिनों में हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कंडीशन लगाकर बात करना चाहती है, लेकिन हम किसान लोग इससे सहमत नहीं हैं. बाते दें, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर 'किसान संसद' आयोजित की थी. इसी बीच आज सुबह यहां कड़ी सुरक्षा देखी गई. वहीं दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी कड़ी सुरक्षा देखी जा रही है. इन दोनों जगहों पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात दिख रहे हैं. बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम सर्मथन मूल्य की गारंटी को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत हैं. 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रोजाना 200 किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है. इसी क्रम में आज 200 किसान जंतर मंतर पहुंचकर किसान संसद आयोजित कर रहे हैं. बताते चलें कि किसान पिछले 8 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार से किसानों की अब तक 11 दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.