Valentine's Day Special: दो बार दिनेश-दीपिका ने रचाई थी शादी... काफी अनोखी है इस स्पोर्टी कपल की लव स्टोरी - dipika and dinesh
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी और भारतीय स्क्वॉश क्वीन की लव स्टोर बेहद अनोखी है. इस स्पोर्टी कपल ने अपनी डेटिंग का खुलासा नहीं होने नहीं दिया था लेकिन फिर जब उन्होंने सगाई की, तब उन्होंने अपने फैंस के अपने रिश्ते को सामने कबूल किया था.