साल शुरू होगा 'थप्पड़' से देखते हैं कितनी जोर से लगता है : तापसी पन्नू - तापसी पन्नू न्यू ईयर विशेज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5460501-121-5460501-1577025120843.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू जो साल की शुरूआत अपनी फिल्म 'थप्पड़' से करने वाली हैं. उन्होंने फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर की. फिल्म अगले साल 28 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. 'थप्पड़' के साथ अभिनेत्री ने और भी प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की. अगले साल अभिनेत्री की करीब 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अभिनेत्री ने बताया कि अगर उन्हें 'अवेंजर्स' सीरीज में रोल मिल जाता है तो उनका सपना पूरा हो जाएगा. न्यू ईयर के प्लान को भी उन्होंने शेयर किया. बात को खत्म करते हुए तापसी ने कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर! प्लीज अपनी सफलता को सेलिब्रेट करें और अपना न्यू ईयर और क्रिसमस खुशी के साथ बिताएं.'