PUBLIC REVIEW : भरपूर कॉमेडी से 'सूरज पे मंगल भारी' ने जीता दर्शकों का दिल - दिलजीत दोसांझ
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9556354-227-9556354-1605505026660.jpg)
मुंबई : मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. कोरोना काल में पूरे 9 महीने बाद किसी फिल्म का थिएटर में आना बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी राहत और खुशी का सबब है और ये पहल हुई है निर्देशक अभिषेक शर्मा निर्देशित 'सूरज पे मंगल भारी' से. कोरोना के अवसाद और जद्दोजहद के बाद दर्शकों को दिवाली पर एक हलकी-फुलकी पारिवारिक मनोरंजक कॉमेडी फिल्म की जरूरत थी और यह फिल्म कुछ हद तक उस जरूरत को पूरा करती नजर आती है. तो आईए देखते हैं दर्शकों ने फिल्म को दिए कितने स्टार्स.