ऋषि कपूर : बॉलीवुड के शानदार और रोमांटिक कलाकार का फिल्मी सफर - ऋषि कपूर फिल्में
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : सिने जगत के शानदार एक्टर ऋषि कपूर, जिन्हें पूरा बॉलीवुड 'चिंटू' जी भी की कहकर पुकारता था. आज हमारे बीच नहीं है. लेकिन अपनी फिल्मों और अपने किरदारों से बेशक ही वह सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे. आज ईटीवी भारत सितारा के माध्यम से एक नजर जिंदादिल कलाकार की जिंदगी और फिल्मी सफर पर...