'बाला' आपको खुद से प्यार करना सिखाएगी : भूमि पेडनेकर - भूमि पेडनेकर का ईटीवी भारत के साथ प्रमोशनल इंटरव्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बाला' का इंतजार उनके फैंस बेसबरी से कर रहे हैं, जो कि 8 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के बारे में भूमि से बात करने पर पता चलता है कि, आप फिल्म को देखकर खुद से प्यार करना सीख जाएंगे. भूमि का कहना है, यह फिल्म आपको हसाएगी भी और रुलाएगी भी, इसी के साथ एक अच्छा मैसेज भी आप तक छोड़ जाएगी. हालांकि अभिनेत्री ने ज्यादा कुछ ना बताते हुए सभी से 8 नवंबर को सिनेमा घरों में जाने की अपील की है. साथ ही इस फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला, जावेद जावेरी, सीमा पाहवा और अभिषेक बनर्जी सहित एक कई कलाकारों को देखा जाएगा. स्त्री निर्देशक अमर कौशिक ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया है. फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक गंजे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 3:16 PM IST