पैपराजी डायरी : टाइगर, श्रुति, शनाया हुए स्पॉट - पैपराजी डायरी
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को जुहू इलाके में पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स लिमिटेड के कार्यालय के बाहर देखा गया. वह पिंक टी-शर्ट में काफी कुल लग रहे थे. अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया. वह अलीबाग से छुट्टी मना कर लौटी हैं. अभिनेता अर्जन बाजवा को भी पैपराजी ने स्पॉट किया.