बाईपास रोड प्रमोशन: दर्शक फिल्म से जुड़ाव महसूस करेंगे- नील नितिन मुकेश - Neil Nitin Mukesh Bypass Road
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4826817-1040-4826817-1571673201625.jpg)
मुंबई: फिल्म 'बाईपास रोड' आगामी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. थ्रिलर- ड्रामा इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा और शमा सिकंदर जैसे सितारे मुख्य किरदारों में हैं. हाल ही में अभिनेता नील नितिन मुकेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं.