'बाईपास रोड' का ट्रेलर देख अदा की मां ने किया था उनसे ऐसा सवाल - Adah Sharma Interview with Etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4785621-908-4785621-1571331183041.jpg)
मुंबई: फिल्म 'बाईपास रोड' आगामी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. थ्रिलर- ड्रामा इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, अदा शर्मा और शमा सिकंदर जैसे सितारे मुख्य किरदारों में हैं. हाल ही में अभिनेत्री अदा शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं.