'छपाक' के ट्रेलर ने सभी को झकझोरा, दीपिका संग मेघना हुई भावुक - निर्देशक मेघना गुलजार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5339595-252-5339595-1576061068955.jpg)
मुंबई : मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मायानगरी यानी मुंबई में आयोजित किया गया. इस दौरान फिल्म के सारे स्टारकास्ट एक साथ नजर आए. एक तरफ जहां मेघना ने फिल्म को अपने बेहद करीब बताया तो वहीं, दूसरी तरफ विक्रांत ने भी अपने किरदार को लेकर काफी दिलचस्प बातें साझा की. फिल्म में एसिड अटैक विक्टिम और न्याय के लिए लड़ने के अपने जज्बे से लाखों लड़कियों को प्रेरित करने वाली लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभां रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस दौरान बेहद भावुक हो गईं और वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं.