नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस ली है. दुबई पहुंचते ही टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है. आज यानी 16 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में अभ्यास किया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
ऋषभ पंत को अभ्यास के दौरान लगी चोट
दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. उन्हें घुटने में चोट लगी है. पंत को यह चोट वहां लगी है, जहां एक्सीडेंट के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी और उनका लिगामेंट ऑपरेशन हुआ था. पंत का एक्सीडेंट 31 दिसंबर 2022 को हुआ था.
KING KOHLI IN TODAY'S PRACTICE SESSION AT DUBAI. 🐐 pic.twitter.com/QCRfAfpKM7
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 16, 2025
आपको बता दें कि ऋषभ पंत मैदान पर ड्रिल कर रहे थे, उस समय उन्हें हार्दिक पांड्या का एक शॉट्स जाकर लगा. हार्दिक ने जोर से शॉट मारा और गेंद सीधे जाकर उनके घुटने पर लगी. इसके बाद ऋषभ पंत को उपचार दिया गया और उन्होंने दोबारा अभ्यास शुरू कर दिया.
पंत बाहर हुए तो संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत की चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है. इस टूर्नामेंट से अगर ऋषभ बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा. पंत इंडियन क्रिकेट टीम में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर शामिल एकमात्र विकेटकीपर हैं. अगर वह बाहर होते हैं तो ऐसे में संजू सैमसन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं. संजू भारत की टी20 टीम का हिस्सा है. वह बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
Rishabh Pant from team India's first practice session, during today's session he was hit on his left knee by a shot from Hardik Pandya he looked in pain but later he continued his batting practice pic.twitter.com/YojbF32RGW
— Sandy (@flamboypant) February 16, 2025
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ भारत की टक्कर होगी. भारत अपना तीसरा और अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है. भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
ये खबर भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद 8 साल तक क्यों नहीं खेला गया? |