Spotted: वरुण पर चढ़ा शार्लेट का जादू, सिद्धार्थ-रितेश के लिए दिखा फैंस का प्यार - सिद्धार्थ मल्होत्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : बी-टाउन सेलेब्स को अक्सर मायानगरी में अलग-अलग जगह स्पॉट किया जाता है. वहीं, फैंस भी इनके हर स्टाइल और स्टेटमेंट को देखने के लिए हर पल केज्री रहते हैं. हाल ही में, वरुण धवन और मरजावां के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख को स्पॉट किया गया. तो चलिए देखते हैं इस बार इन सितारों का क्या रहा अंदाज.