'बावले उतावले' में हुई सलमान की एंट्री, क्या 'फुंटी-गुड्डू' के बीच हो जाएंगी दूरियां? - funty guddu
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सीरियल 'बावले उतावले' में एक नए शख्स ने एंट्री मारी है जो हैं बॉलीवुड स्टार सलमान खान के फैन, नाम है इनका सलमान शर्मा. लेकिन इनके आने से गुड्डू को हो रही है जलन. क्योंकि सलमान है फुंटी के बचपन के दोस्त. अब सलमान के आने के साथ-साथ शो में अगला ट्वीस्ट क्या आने वाले है? चलिए जानते हैं...