नए जमाने के 'मिस्टर भरत' के टाइटल की दौड़ में अक्षय, जॉन और विक्की - Batla House
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गजों के लिए 'देशभक्ति' से संबंधित फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ करना फायदेमंद होता है. जबकि जॉन और अक्षय 'मिस्टर भरत' के खिताब के लिए सबसे आगे हैं, वहीं इस साल की शुरूआत में विक्की कौशल ने एक संभावित प्रतियोगी के रूप में इस लीग में प्रवेश किया था. 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' के क्लैश के साथ, बॉलीवुड देश प्रेम के ताज के लिए आकर्षक लड़ाई नजर आएगी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:46 AM IST