Positive Bharat Podcast: अभी भी नहीं संभले तो...पानी को लेकर होगा तीसरा विश्व युद्ध! जल संरक्षण की खुद से करें शुरुआत - water conservation needs

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 22, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

आपने भी काफी बार सुना होगा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वो पानी को लेकर लड़ा जाएगा. ये बात डर से ज्यादा पानी के महत्व और उसके सीमित होने के संदर्भ में कही जाती है. पानी बचाने की बातें तो बहुत होती हैं, आप और हम भी पानी बचाने के पक्ष में हैं. लेकिन, अपनी दिनचर्या के छोटे-छोटे कामों की तरफ नजर डालें तो आपको भी एहसास होगा की हम पानी का कितना दुरूपयोग कर रहे हैं. याद रहे कि दुनिया की एक बड़ी आबादी को पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं होता. जबकि आबादी का एक हिस्सा पानी की बूंदों के लिए जद्दोजहद करता है. कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना कई इलाकों में बहुत आम है, इसलिये अगली बार पानी बर्बाद करते वक्त उनके बारे में जरूर सोचिये. अगर ये बातें आपको (world water day 2022) किताबी लग रही हैं तो दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन शहर आपको उस हकीकत के करीब ले जाएगा. जहां पीने का पानी आज से 4 साल पहले लगभग खत्म हो चुका था. इसके अलावा चेन्नई से लेकर शिमला तक भारत के भी कई शहर गर्मियों में पानी की किल्लत झेलते हैं. ऐसा नहीं है कि पानी की समस्या से हम जीत नहीं सकते. अगर सही ढ़ंग से पानी का जल संरक्षण की खुद से करें शुरूआत किया जाए और जितना हो सके पानी को बर्बाद करने से रोका जाए तो इस समस्या का समाधान बेहद आसान हो जाएगा. लेकिन इसके लिए जरुरत है जागरुकता की. एक ऐसी जागरुकता की जिसमें छोटे से छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े भी पानी को बचाना अपना धर्म समझें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.