आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, धुएं के गुबार में 'गुम' हुई पहाड़ी - pithoragarh garbadhar landslide video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18674058-thumbnail-16x9-ppp.jpg)
31 मई को पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर गर्बाधार के पास भूस्खलन हुआ था. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी का एक पूरा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. लैंड स्लाइड होने के बाद चारों ओर धुएं का गुबार छा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे यहां पहले से रास्ता खोलने के लिए लगाया जेसीबी भी इस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर हुए इस लैंडस्लाइड के कारण 80 से अधिक यात्रियों सहित करीब 300 लोग फंस गये थे. जिसके बाद यात्रियों और अन्य लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने वैकल्पिक मार्ग से नदी किनारे रोप की मदद से यात्रियों को बमुश्किल रेस्क्यू किया.