Watch: ओडिशा में सैंड आर्टिस्ट पटनायक ने जन्माष्टमी को लेकर बनाई श्रीकृष्ण की अद्भुत कलाकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 6, 2023, 10:28 AM IST
जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. अवसर पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट भगवान कृष्ण की एक सुंदर रेत की मूर्ति बनाई. रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने इस मूर्ति में अपने कला की जादू इस तरह उकेरी की यह जीवंत लगने लगी. रेत कला में भगवान कृष्ण की एक मनमोहक मूर्ति के साथ-साथ उस पर हैप्पी जन्माष्टमी लिखा हुआ दिखाया गया. मूर्ति में गहरे नीले रंग के सौरमंडल, चांद और उसके नीचे भगवान श्रीकृष्ण लेटे हुए हैं. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार प्रमुख त्योहारों में से एक है. सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट किया, 'भगवान श्रीकृष्ण हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें.'