पंजाब: इंडस्ट्रियल एरिया में पार्किंग धंसने से कई वाहन क्षतिग्रस्त - एसडीएम सर्वजीत कौर
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के मोहाली में सेक्टर-83 इंडस्ट्रियल एरिया में एक बिल्डिंग के पास पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद एसडीएम सर्वजीत कौर, डीएसपी हरसिमरनजीत सिंह बल्ल व एरिया एसएचओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि सेक्टर-83 के इंडस्ट्रियल एरिया में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल की बिल्डिंग का पार्किंग एरिया ढह गया. इसी दौरान करीब 10 मोटरसाइकिल और कार नीचे गिर गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में फिलहाल किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें सीसीटीवी की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.