Tent Pegging 4th WC : भारतीय टीम का दावा, कहा- 'वर्ल्डकप में हम सिर्फ प्रतिभागी नहीं दावेदार होंगे' - भारतीय टेंट पेंगिंग टीम वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली : भारतीय टेंट पेंगिंग टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम के पास न तो अपने घोड़े हैं ना अपने उपकरण हैं. उधार के घोड़ों और किराए के उपकरणों के साथ भारतीय टीम ने हाल में रूस में हुए एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. टेंट पेगिंग में घुड़सवार को सरपट दौड़ते हुए एक लंबे डंडे या लांस के जरिये जमीन से लकड़ी या धातु का छोटा सामान उठाना होता है. अब पांच सदस्यों की भारतीय टीम 23 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के जॉर्जिया में विश्वकप 2023 में हिस्सा लेगी. टीम में भारतीय नौसेना के मोहित कुमार, असम राइफल्स के दिनेश कार्लेकर, सेना सेवा कोर के हवलदार गौतम अट्टा, 61वीं कैवलरी के मोहम्मद अबरार और आईटीबीपी के डॉक्टर अमित छेत्री शामिल हैं. टीम को पूरा भरोसा है कि वो इस टूर्नामेंट में जीत की गंभीर दावेदार होगी. ये चौथा टेंट पेगिंग विश्वकप है. भारतीय टीम ने अब तक दो बार विश्वकप में हिस्सा लिया है और छठे से बेहतर स्थान हासिल नहीं कर पाई है. भारतीय टेंट पेगिंग टीम के कोच एसएस सोलंकी को भरोसा है कि भारतीय टीम गैर ओलंपिक घुड़सवारी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. मॉस्को में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के पास पूरे उपकरण नहीं थे. उन्हें समय पर मंजूरी नहीं मिल सकी थी. लेकिन टीम के एक सदस्य ने कहा कि ये उनके लिए वरदान साबित हुआ. रूस में आयोजित टूर्नामेंट में चार सदस्यों की भारतीय टीम चार गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज पदक लेकर लौटी है. वहीं, कप्तान अमित छेत्री को भी विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर भरोसा है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)