बघेल सरकार में नक्सलवाद पर दो फाड़, सिंहदेव और सीएम बघेल के बयान में अंतर ! - TS Singhdev and CM Baghel on Naxalism
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: दंतेवाड़ा नक्सल हमले के बाद बघेल सरकार में नक्सलवाद पर दो फाड़ देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों के बारे में कहा है कि वह सिकुड़ गए हैं और अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. तो वहीं उन्हीं के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ऐसा नहीं मानते हैं. सिंहदेव ने कहा है कि नक्सली सीमित हुए हैं. लेकिन खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में नक्सलवाद को खत्म होने में समय लगेगा. सिंहदेव का कहना है कि "नक्सलवाद का इलाज जल्द नहीं हो सकता. य ऐसी बीमारी नहीं है कि इसका इलाज नहीं हो सकता . लेकिन इसको खत्म करने में समय लगेगा."
टीएस सिंहदेव ने प्रदेश की नक्सल समस्या को लेकर कहा है कि "नक्सलवाद का दायरा लगातार घट रहा है. नक्सलवाद एक गंभीर बीमारी की तरह है. एका एक, उसका इलाज संभव नहीं है. लगातार योजनाबद्ध तरीके से केंद्र सरकार और राज्य सरकार नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए लगे हुए हैं. इस मोर्चे में हमें सफलता भी मिल रही है. बीच-बीच में ऐसी घटनाएं होती हैं, जो हमें जरूर हैरान करती हैं. लेकिन अगर लंबी अवधि में देखें तो घटनाओं की संख्या लगभग आधी हो गई है. नक्सलवाद अभी है, वह खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है."
नक्सलवाद बड़ी बीमारी: हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि "नक्सलवाद एक बड़ी बीमारी है. इसे खत्म होने में समय लगेगा. अगर हम कहें कि, ये झट पट समाप्त हो जाए, तो ये संभव नहीं है. ये हम सब की असफलता है. हम इस सिस्टम का हिस्सा हैं. हम अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं हट सकते. एक घटना हुई, जिसमें 11 लोगों की शहादत हुई है. ये एक बड़ी समस्या है. नक्सलवाद समाप्त नहीं हुआ है. ना ही छत्तीसगढ़ में और ना ही देश के दूसरे किसी राज्य में. ऐसा सोच लेना कि, अब किसी की शहादत होगी ही नहीं, ये नासमझी होगी. नक्सलियों के कार्यक्षेत्र को सीमित करने में जरुर सफलता मिल रही है. अगर हम चुनाव में जा रहे हैं और कह देंगे कि, हम नक्सलवाद को एक साल के अंदर समाप्त कर देंगे तो यह झूठी बात है. नक्सलवाद को समाप्त होने में समय लगेगा."
सीएम बघेल और सिंहदेव के बयान में अंतर: दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद, सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बयान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां सीएम ने कहा है कि नक्सली अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. तो वहीं सिंहदेव ऐसा नहीं मानते हैं.सिंहदेव का कहना है कि नक्सलवाद सीमित हुआ है. लेकिन उसे समाप्त होने में समय लगेगा. एक बार फिर नक्सलवाद के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार में दो फाड़ देखने को मिल रहा है.